किडनी सिस्ट बढ़ने से पहले पहचानें संकेत, अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय

किडनी सिस्ट बढ़ने से पहले पहचानें संकेत, अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय
कई लोगों में किडनी सिस्ट की शिकायत होती है। ये पानी से भरे छोटे थैले होते हैं। ज्यादातर मामलों में ये हानिरहित होते हैं, लेकिन दिक्कत तब शुरू होती है जब सिस्ट का आकार बढ़ने लगे, पेट या कमर में दर्द होने लगे, पेशाब में जलन, बार-बार इंफेक्शन हो या ब्लड प्रेशर बढ़ने लगे।

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। कई लोगों में किडनी सिस्ट की शिकायत होती है। ये पानी से भरे छोटे थैले होते हैं। ज्यादातर मामलों में ये हानिरहित होते हैं, लेकिन दिक्कत तब शुरू होती है जब सिस्ट का आकार बढ़ने लगे, पेट या कमर में दर्द होने लगे, पेशाब में जलन, बार-बार इंफेक्शन हो या ब्लड प्रेशर बढ़ने लगे।

आयुर्वेद के अनुसार किडनी सिस्ट बनने के पीछे शरीर में रुकावटें, कफ का जमा होना और दिनचर्या की गड़बड़ी जैसी वजहें देखी जाती हैं। कई मामलों में शुरुआती स्टेज पर जीवनशैली और कुछ पारंपरिक जड़ी-बूटियों का सहारा लेकर राहत मिल सकती है, हालांकि किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

किडनी सिस्ट बनने की वजह अक्सर हमारी रोजमर्रा की आदतों में छुपी होती है, जैसे कम पानी पीना, देर रात तक जागना, ज्यादा नमक या मसालेदार भोजन खाना, मीठे पदार्थों की आदत, शरीर में सूजन बढ़ना, कब्ज़ या धीमा पाचन। इन छोटी-छोटी गलतियों का असर धीरे-धीरे किडनी पर पड़ता है।

आयुर्वेद में कुछ पारंपरिक उपाय बताए गए हैं जिनमें गोक्षुर और एलोवेरा जूस का संयोजन, वरुण चूर्ण, गिलोय सत्व, ककड़ी-पुदीना-धनिया से बना पानी, पुनर्नवा और अश्मभेद वाला काढ़ा, रात में भिगोए मुनक्के, हल्का लौकी वॉटर, और रात में लिया गया त्रिफला शामिल है। कई लोग इन उपायों का उपयोग सूजन कम करने, शरीर को हल्का महसूस कराने और पाचन संतुलित रखने के लिए करते हैं।

इसी तरह हल्के योगासन मत्स्यासन, भुजंगासन और मकरासन किडनी क्षेत्र की रक्त-परिसंचरण में मदद कर सकते हैं। कुछ लोग तांबे के बर्तन में पानी भी सुबह पीते हैं, जो पारंपरिक तौर पर पाचन और सफाई में सहायक माना जाता है।

किडनी सिस्ट वाले लोगों को भारी, अत्यधिक नमकीन या प्रोसेस्ड चीजें कम करनी चाहिए। आयुर्वेदिक दृष्टि से हल्के और पानी वाले खाद्य पदार्थ जैसे लौकी, ककड़ी, नारियल पानी, गाजर और हल्की दालें बेहतर मानी जाती हैं। साथ ही 7–8 गिलास पानी, समय पर सोना, नमक की मात्रा सीमित रखना, रोज 30 मिनट टहलना और प्रोटीन का सेवन अपनी क्षमता के अनुसार रखना फायदेमंद होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Dec 2025 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story