राजनीति: महिला किसी भी धर्म की हो, तलाक के बाद गुजारा भत्ता का अधिकार भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी

महिला किसी भी धर्म की हो, तलाक के बाद गुजारा भत्ता का अधिकार  भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी
सर्वोच्च न्यायालय ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को लेकर बड़ा फैसला दिया है। अब मुस्लिम महिलाएं भी तलाक के बाद पति से गुजारा भत्ता की मांग कर सकती हैं। इस पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

लखनऊ, 10 जुलाई (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को लेकर बड़ा फैसला दिया है। अब मुस्लिम महिलाएं भी तलाक के बाद पति से गुजारा भत्ता की मांग कर सकती हैं। इस पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राकेश त्रिपाठी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि, "महिला चाहे मुस्लिम हो, हिंदू हो या ईसाई या फारसी, सभी तलाकशुदा महिला को गुजारा भत्ता का अधिकार है। यह कानून सभी पर लागू होता है। कुछ लोग महिलाओं का शोषण करना और उनको दबाने को अपना अधिकार मानते हैं।"

उन्होंने कहा कि, "इससे पहले शाहबानो के केस में भी हमने देखा है कि कैसे कट्टरपंथियों के दबाव में राजीव गांधी की सरकार झुक गई थी। लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सभी महिलाओं के साथ खड़ी है और सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी उसी प्रकार है।"

इस ऐतिहासिक फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के वकील नीरज शर्मा ने कहा कि, "मुस्लिम महिला पति से अब गुजारा भत्ता की मांग कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने आज बहुत बड़ा और बढ़िया फैसला सुनाया है। यह इंप्लीमेंट होना चाहिए। अनुच्छेद 125 सीआरपीसी के तहत कोई भी पत्नी अपने पति से गुजारा भत्ता लेने के लिए हकदार है। किसी भी आधार पर आप भेदभाव नहीं कर सकते हैं। कानून सबके लिए एक समान है।"

शाहबानो केस का जिक्र करते हुए नीरज शर्मा ने आगे कहा, "एक बार पहले भी सुप्रीम कोर्ट यह कर चुका है। शाहबानो केस में कोर्ट ने मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता देने के लिए हकदार माना था। मुस्लिम महिलाओं के साथ भेदभाव और अन्याय हो रहा था। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से अब मुस्लिम महिलाएं भी पति से गुजारा भत्ता लेने की हकदार हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 July 2024 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story