फ़ुटबॉल: ओडिशा एफसी अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को कायम रखने के लिए मोहम्मडन एससी से भिड़ेगी

ओडिशा एफसी अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को कायम रखने के लिए मोहम्मडन एससी से भिड़ेगी
ओडिशा एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को कायम रखने के लिए शुक्रवार को शाम 7:30 बजे यहां कलिंगा स्टेडियम में मोहम्मडन एससी से भिड़ेगी।

भुवनेश्वर, 27 फरवरी (आईएएनएस)। ओडिशा एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को कायम रखने के लिए शुक्रवार को शाम 7:30 बजे यहां कलिंगा स्टेडियम में मोहम्मडन एससी से भिड़ेगी।

मेजबान टीम को अपने पिछले पांच मैचों में दो हार और दो ड्रा का सामना करना पड़ा है, जिससे शीर्ष-6 में जगह बनाने का उनका अभियान डगमगाया है। ओडिशा एफसी 22 मैचों में सात जीत, आठ ड्रा और सात हार से 29 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। वो छठे स्थान पर मौजूद आइलैंडर्स (21 मैचों 32) से तीन अंक पीछे है। जगरनॉट्स को ईस्ट बंगाल एफसी (22 मैचों में 27 अंक) और केरला ब्लास्टर्स एफसी (21 मैचों में 24 अंक) से भी कड़ी टक्कर मिल रही है।

वहीं, मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने अपने पिछले सभी पांच मैच हारे हैं और वो 21 मैचों में दो जीत, पांच ड्रा और 14 हार से 11 अंक लेकर 13 टीमों की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।

जगरनॉट्स का घरेलू फॉर्म

अपराजित क्रम: ओडिशा एफसी आईएसएल में अपने पिछले तीन घरेलू मैचों (1 जीत, 2 ड्रा) में अपराजित है।

गोल की जरूरत: ओडिशा एफसी अपने पिछले मुकाबले में गोल नहीं कर पाई थी, जिससे वो मैरिनर्स से 0-1 से हार गई थी।

सेट-पीस पर निर्भर मोहम्मडन स्पोर्टिंग

सकारात्मक परिणाम की आवश्यकता: आगामी मैच गंवाते हुए मोहम्मडन एससी आईएसएल इतिहास में सबसे ज्यादा लगातार हारने का सिलसिला बनाने वाली टीम बन जाएगी।

सेट-पीस पर निर्भरता: इस सीजन में मोहम्मडन एससी के 70% गोल (10 में से 7) सेट-पीस से आए हैं, जो सबसे अधिक दर है। वहीं, ओडिशा एफसी ने सेट-पीस के जरिये केवल 26% गोल खाए हैं।

आमने-सामने

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच खेला गया एकमात्र मुकाबला ड्रा रहा है।

कोच कॉर्नर

जगरनॉट्स के स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा कि उनकी टीम शीर्ष छह में जगह बनाने के लिए अंत तक संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा, “बतौर टीम, हमे आत्मविश्वास के साथ अंत तक संघर्ष करते रहना होगा और उम्मीद है कि हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। हम अपने फैंस के चेहरों पर खुशी लाना चाहते हैं।”

ब्लैक एंड व्हाइट ब्रिगेड के भारतीय सहायक कोच मेहराजुद्दीन वाडू ने कहा कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग आगामी मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, “हम ओडिशा एफसी के खिलाफ मैच के लिए पिछले कुछ दिनों से अच्छी तैयारी कर रहे हैं। हमारा हालिया प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन हम अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। यह मुकाबला हम जीतना चाहते हैं।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Feb 2025 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story