खेल: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

जयपुर, 24 मई (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
दिल्ली की कप्तानी संभाल रहे फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम आज अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रही है। डुप्लेसी ने कहा कि टूर्नामेंट से बाहर होना निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी टीम मोमेंटम हासिल नहीं कर पाई। पिछले मैच में उनकी टीम भी पहली पारी में 17 ओवर तक मैच में आगे थी लेकिन उनकी टीम मोमेंटम को जारी नहीं रख पाई। दिल्ली कैपिटल्स में करुण नायर की वापसी हुई है।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम में वातावरण अच्छा है और हर खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है। शीर्ष दो में पहुंचने पर श्रेयस ने कहा कि वर्तमान में रहना जरूरी है और उनकी टीम मैच पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करेगी। पंजाब किंग्स में मार्कस स्टॉयनिस और जोश इंगलिस की वापसी हुई है।
टीमें :
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जॉश इंगलिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, मार्को यानसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट सब : प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैशाख, सुर्यांश शेडगे, काइल जेमिसन, जेवियर बार्टलेट
दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डुप्लेसी (कप्तान), करुण नायर, सदिकुल्लाह अटल, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट सब : के एल राहुल, मनवंत कुमार, त्रिपुर्णा विजय, अजय मंडल, दर्शन नाल
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2025 7:40 PM IST