राष्ट्रीय: जम्मू-कश्मीर बारामूला के एक गांव के लोगों की आजीविका का एकमात्र साधन है दूध
श्रीनगर, 12 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर बारामूला में एक दूध केंद्रित गांव है। यहां के लोग परंपरागत ढंग से दूध को स्टोर कर कारोबार करते हैं। गांव के लगभग सभी लोगों की आजीविका का साधन दूध व दूध के अन्य उत्पाद हैं। इसी को बेचकर वे अपना जीवन चलाते हैं।
वे दूध से संबंधित गतिविधियों के लिए पारंपरिक ज्ञान पर निर्भर हैं। 79 घरों वाले इस गांव की खासियत यह है कि पीढ़ियों से ये लोग दूध एकत्रित कर इसका कारोबार करते हैं।
यहां के क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है। इनमें से कई भूमिहीन हैं। वे दूध और दूध के उत्पाद बेचकर अपनी आजीविका कमाते हैं।
गांव वालों ने बताया कि हर दूसरा परिवार पशुधन पर निर्भर है। ये लोग ज्यादातर गाय पालते हैं। इससे एकत्रित दूध, घी और दुग्ध के अन्य उत्पाद बेचकर वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
उनकी शिकायत है कि प्रशासन ने उनके गांव की उपेक्षा की है। सर्दियों के दौरान उन्हें सबसे कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। बोनियार से उन्हें जोड़ने वाला एकमात्र सड़क संपर्क मार्ग कई महीनों तक बंद रहता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2024 8:03 PM IST