राजनीति: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों के लिए खोला वादों का पिटारा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों के लिए खोला वादों का पिटारा
कांग्रेस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया। इसमें समाज के सभी वर्गों के हितों का विशेष ख्याल रखा गया है। महिलाओं से लेकर युवाओं और किसानों के हितों को भी विशेष तवज्जो दी गई है। इस बीच, पार्टी ने समाज में किसानों की अहम भूमिका ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने मेनिफेस्टो में भी विशेष जगह दी है।

श्रीनगर, 16 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया। इसमें समाज के सभी वर्गों के हितों का विशेष ख्याल रखा गया है। महिलाओं से लेकर युवाओं और किसानों के हितों को भी विशेष तवज्जो दी गई है। इस बीच, पार्टी ने समाज में किसानों की अहम भूमिका ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने मेनिफेस्टो में भी विशेष जगह दी है।

कांग्रेस पार्टी का दावा है कि उन्होंने किसानों की समस्याओं को अपने घोषणा पत्र में पर्याप्त जगह देकर उसके समाधान की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।

कांग्रेस ने सत्ता में आने पर भूमिहीन किसानों, किराए पर खेती करने वाले किसानों और भूमि मालिक कृषक परिवार को प्रतिवर्ष 4 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही है। पार्टी ने सत्ता में आने पर भूमिहीन किसानों को 99 साल के लिए लीज पर भूमि देने की व्यवस्था करने की बात कही है। इसके साथ ही सेब की फसल के लिए 72 रुपए/ किलोग्राम न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित करने की भी बात कही गई है। पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि किसानों की अगर फसल प्राकृतिक आपदा की वजह से खराब या नष्ट हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में उन्हें 100 फीसदी बीमा प्रदान किया जाएगा, ताकि उन्हें आर्थिक दुश्वारियों से बचाया जा सके।

इसके अलावा, पार्टी ने अपने घोषणापत्र में जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए 100 फीसदी सिंचाई सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला-स्तरीय सिंचाई परियोजनाओं के लिए 2,500 करोड़ रुपए का फंड स्थापित करने की बात कही है। मेनिफेस्टो में कहा गया है कि बिचौलियों की लागत कम करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में थोक अनाज बाजार बनाए जाएंगे।

कई बार किसानों को बिजली की दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है, जिससे उन्हें खेती करने में बाधा आती है। उन्हें इसी बाधा से बचाने के लिए पार्टी ने अपने घोषणापत्र में जितना बिजली इस्तेमाल हो, उतना ही भुगतान करने की बात मेनिफेस्टो में कही है। पार्टी ने अपने घोषणापत्र में बिना किसी चीज को गिरवी रखे ट्रैक्टर खरीदने के लिए ऋण देने की बात कही है।

इसके साथ ही पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि हम घरेलू उपयोग वाले स्टेशनों पर पंप सेट्स का बोझ कम करने के लिए सीमावर्ती सिंचाई बेल्ट में अलग रिसीविंग स्टेशन की मांग पर विचार करेंगे। पार्टी ने घोषणापत्र में वादा किया है कि रेशम मिशन शुरू करके रेशम उत्पादन क्षेत्र को और बढ़ावा देंगे, जिसकी जम्मू-कश्मीर में काफी संभावनाएं हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गी पालन में लगे किसानों को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2024 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story