राष्ट्रीय: आरक्षण की मांग कर रहे जाट समदुाय की धमकी, 'मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक कर देंगे ब्लॉक',
जयपुर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। आरक्षण की मांग कर रहे जाट समुदाय ने धमकी दी है कि अगर केंद्र सरकार की ओर से उन्हें 7 फरवरी को वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया, तो वो राजस्थान के भरतपुर जिले के मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर देंगे।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान नेम सिंह फौजदार ने कहा, ''यह जाट समुदाय के महापड़ाव का 20वां दिन है। अब हमने आगामी 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक को जाम करने का फैसला किया है।
अभी तक हमें केंद्र की ओर से बातचीत के लिए किसी भी प्रकार का निमंत्रण नहीं मिला है। लिहाजा, अब जाट समुदाय ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक करने का फैसला किया है।''
फौजदार ने आगे कहा, ''केंद्र सरकार से ओबीसी समुदाय को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर इस आंदोलन की शुरुआत 17 जनवरी को हुई थी। रविवार को जाट समुदाय ने केंद्र सरकार को चेतावनी देने के बाद अनशन शुरू किया था, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था। यह अनशन तीन दिनों तक जारी रहेगा। अगर हमारी मांगों की पूर्ति नहीं की गई, तो हम रेलवे ट्रैक पर आंदोलन शुरू करेंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Feb 2024 7:31 PM IST