आने वाले समय में भी कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है केसी त्यागी
नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस की समीक्षा बैठक में हुए विवाद पर चुटकी ली। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इस विवाद से यह साफ हो गया कि कांग्रेस का निकट भविष्य में कोई भविष्य नहीं है।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) हो रहा है। इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इसे लेकर विपक्षी दल बेबुनियाद सवाल उठा रहे हैं, जिनका कोई औचित्य नहीं है।
उन्होंने विपक्ष की तरफ से एसआईआर की आड़ में लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की वोट चोरी नहीं हो रही है, बल्कि इस प्रक्रिया के तहत फर्जी मतदाताओं को चिह्नित किया जा रहा है।
केसी त्यागी ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से सिद्धारमैया के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने व्यवहार किया है, उससे इन लोगों की मानसिकता साफ जाहिर होती है।
एक दिन पहले भी जदयू नेता केसी त्यागी ने गुरुवार को एसआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि एसआईआर पर बिहार से पश्चिम बंगाल तक इसलिए भूचाल पैदा किया जा रहा है ताकि चुनाव में हार के कारणों को छुपाया जा सके। जेन-जी आंदोलन के समर्थकों को यह भी समझना चाहिए कि नेपाल में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के लोगों को भारी जानमाल का नुकसान हुआ।
इसके अलावा, उन्होंने ममता बनर्जी पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में आंकड़ों को गलत तरीके से तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट की दी हुई आख्या के आधार पर ही एसआईआर अस्तित्व में आ रहा है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी का आरोप गलत है। जनाधार ही चोरी हो गया है, उन्हें इस बात को स्वीकार कर लेना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2025 5:05 PM IST












