चीनी रेलवे एक्सप्रेस 1.2 लाख बार फेरे लगा चुकी है
बीजिंग, 28 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय रेलवे ग्रुप कंपनी लि. के मुताबिक 28 नवंबर तक चीनी रेलवे एक्सप्रेस 1.2 लाख बार फेरे लगा चुकी है। इससे 4 खरब 90 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा माल का परिवहन किया गया है। चीनी रेलवे एक्सप्रेस के उच्च गुणवत्ता वाले विकास में नई प्रगति हुई है। इसके मूल्य को पूरी दुनिया में मान्यता प्राप्त है।
चीन में प्रति घंटे 120 कि.मी. की गति वाले चीनी रेलवे एक्सप्रेस की 94 लाइनें बनाई गई हैं, जो पश्चिम, मध्य और पूर्व समेत तीन चैनल से चलती हैं। चीनी रेलवे एक्सप्रेस आलाशानखो, होर्गास, एरेनहोट, मानचोली, स्वीफेनह और थोंगच्यांग समेत छह पोर्टों से चीन में प्रवेश और निकास करती है। वहीं, चीन के बाहर उत्तर, मध्य और दक्षिण समेत तीन लाइनों से गठित बहु-चैनल पैटर्न स्थापित हुआ।
अब तक चीनी रेलवे एक्सप्रेस द्वारा ले जाये जा रहे उत्पाद 53 क्षेत्रों के 50,000 से अधिक उत्पाद तक पहुंचे हैं। ऑटोमोबाइल व ऑटो पार्ट्स, मशीनरी व उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल जैसी उच्च मूल्य वर्धित वस्तुएं निर्यात के मुख्य स्रोत बन गई हैं।
बताया जाता है कि चीनी रेलवे एक्सप्रेस यूरोप के 26 देशों के 232 शहरों तक पहुंचती है और 11 एशियाई देशों के 100 से अधिक शहरों को जोड़ती है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2025 5:42 PM IST












