शी चिनफिंग कूटनीतिक विचारधारा अध्ययन सार-संग्रह प्रकाशित
बीजिंग, 28 नवंबर (आईएएनएस)। सीपीसी केंद्रीय कमेटी के प्रचार विभाग और चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा संपादित पुस्तक 'शी चिनफिंग कूटनीतिक विचारधारा अध्ययन सार-संग्रह (वर्ष 2025 संस्करण)' जन प्रकाशन गृह और अध्ययन प्रकाशन गृह द्वारा प्रकाशित कर देश भर में जारी की गई है।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद कॉमरेड शी चिनफिंग द्वारा केंद्रित होने वाली सीपीसी केंद्रीय कमेटी ने नए युग में चीन और विश्व के विकास का आम रूझान देखकर वैदेशिक कार्य में सिद्धांत और व्यवहार के सिलसिलेवार महत्वपूर्ण सृजन किए और ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं, जिसके आधार पर शी चिनफिंग कूटनीतिक विचारधारा बन गई।
शी चिनफिंग कूटनीतिक विचारधारा नए युग में शी चिनफिंग की चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा का एक अहम अंग है, मार्क्सवाद के बुनियादी सिद्धांत और चीनी विशेषता वाली प्रमुख राष्ट्र कूटनीति के ठोस व्यवहारों तथा श्रेष्ठ चीनी परंपरागत संस्कृति के जुड़ाव की भारी सैद्धांतिक उपलब्धि है, शी चिनफिंग से केंद्रित होने वाली सीपीसी केंद्रीय कमेटी के देश-शासन विचारों का कूटनीतिक क्षेत्र में केंद्रीय प्रतिबिंब है और नए युग में चीन के वैदेशिक कार्य का बुनियादी अनुसरण व मार्गदर्शन है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2025 6:00 PM IST












