बिहार चुनाव बगहा में जीविका दीदियों के कथित प्रचार वीडियो का जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान

बिहार चुनाव  बगहा में जीविका दीदियों के कथित प्रचार वीडियो का जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि बगहा विधानसभा क्षेत्र में जीविका दीदियों द्वारा भाजपा के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

बेतिया, 11 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि बगहा विधानसभा क्षेत्र में जीविका दीदियों द्वारा भाजपा के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

वीडियो में यह आरोप लगाया गया है कि जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं मतदाताओं, विशेषकर महिला मतदाताओं, को प्रभावित कर वोट देने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

हालांकि, जिला प्रशासन पश्चिमी चंपारण ने इस मामले में आधिकारिक स्पष्टिकरण जारी किया गया है। स्पष्टिकरण में कहा गया है कि वीडियो में किया जा रहा दावा वास्तविकता से काफी दूर है। यह भी बताया गया है कि उक्त वीडियो किसी भी मतदान केंद्र के निकट का नहीं है, तथा इसकी सत्यता संदिग्ध प्रतीत होती है।

बगहा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच का आदेश दिया गया है। जांच दल का गठन कर संबंधित व्यक्तियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और जांच कार्य प्रारंभ हो चुका है।

यह भी कहा गया है कि यदि जांच प्रतिवेदन में आरोप सही पाए जाते हैं, तो भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित दिशा-निर्देशों व नियमों के अनुरूप आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, सभी मतदाताओं व नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अपुष्ट, भ्रामक या भड़कावे वाले वीडियो को बिना सत्यापन के साझा न करें।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि जीविका दीदियां सरकारी योजनाओं से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हैं और चुनाव आचार संहिता के तहत उन्हें किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल होने की अनुमति नहीं है।

बता दें, बिहार में मंगलवार की सुबह सात बजे से विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 20 जिलों के 122 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान का कार्य जारी है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दोपहर एक बजे तक 47.62 प्रतिशत मतदान किया गया है। इसमें सबसे अधिक किशनगंज में 51.86 फीसदी जबकि मधुबनी में 43.39 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

इससे पहले 6 नवंबर को प्रथम चरण की वोटिंग थी, जिसमें 18 जिलों के कुल 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2025 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story