राष्ट्रीय: सभी समितियों की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक गुलाम अहमद मीर

सभी समितियों की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक  गुलाम अहमद मीर
झारखंड में चुनावी बिगुल बजने के बाद अब बैठकों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने शुक्रवार को सभी समितियों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई। इसमें किस समिति के कार्य की रूपरेखा कैसी है, इस पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया, ताकि आगे क्या कदम उठाए जाएं, उस संबंध में योजना तैयार की जा सके।

रांची, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड में चुनावी बिगुल बजने के बाद अब बैठकों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने शुक्रवार को सभी समितियों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई। इसमें किस समिति के कार्य की रूपरेखा कैसी है, इस पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया, ताकि आगे क्या कदम उठाए जाएं, उस संबंध में योजना तैयार की जा सके।

कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पत्रकारों को बताया कि यह बैठक काफी अहम थी। इसमें सभी के विचारों का स्वागत किया गया। खास बात यह थी कि सभी ने खुलकर हर मसले पर अपनी बात रखी। हमने हर किसी को अपनी बात रखने का पूरा हक दिया था। इस बीच, एक कार्यकर्ता उत्तेजित हो गया। आमतौर पर उसकी आदत है कि वह उत्तेजित हो जाता है। वह थोड़ा भावुक प्रवृत्ति का है। हालांकि, इस बैठक में उसे आमंत्रित नहीं किया गया था। इससे पहले भी मैंने अपनी कई बैठकों में देखा है कि वह उत्तेजित होकर ही अपनी बात रखता है। इस बीच, मेरी यही कोशिश रही कि हर किसी के विचारों स्वागत किया जाए। किसी पर भी दबाव न बनाया जाए।

दरअसल, बैठक में किसी के चिल्लाने की आवाज आई थी। इसी को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया, तो उन्होंने यह बात कही है।

उन्होने आगे कहा, “आप कह सकते हैं कि यह इस चुनाव का पहला पड़ाव है। एक तरफ यह कहा जा सकता है कि विधिवत रूप से प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। अभी त्योहार का समय है, नहीं तो हम आगे की कार्रवाई बहुत पहले शुरू कर चुके होते।”

बता दें कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को होगा और इसके बाद दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा। वहीं, नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी। ऐसे में सभी की निगाहें इसी पर टिकी हुई है कि आखिर प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Nov 2024 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story