झारखंड लांजी वन विस्फोट फरार सीपीआई (माओवादी) सहयोगी केरल से गिरफ्तार

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वर्ष 2021 में झारखंड के लांजी जंगल में हुए आईईडी विस्फोट मामले में शामिल एक भगोड़े व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हुए थे। गिरफ्तार व्यक्ति सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन के सशस्त्र सदस्यों का सहयोगी था। एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एनआईए के अनुसार, झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के निवासी सावन टूटी उर्फ सबन टूटी को सोमवार को केरल के इडुक्की जिले से पकड़ा गया, वह मुन्नार में छिपा हुआ था।
एजेंसी ने प्रेस नोट में कहा, "एनआईए ने केरल पुलिस के साथ मिलकर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गिरफ्तारी की। कार्रवाई के दौरान एक मोबाइल, सिम कार्ड और विभिन्न दस्तावेज, जिनमें आरोपी व्यक्ति की पहचान उजागर करने वाली सामग्री भी शामिल है, बरामद किए गए।"
आरोपी के खिलाफ सितंबर 2021 में आईपीसी, यूए(पी) अधिनियम और सीएलए अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया था। वहीं, गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट और 20 हजार रुपए का नकद इनाम भी था।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर के लांजी वन पहाड़ी क्षेत्र में मार्च 2021 में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट किया गया था। इस विस्फोट में झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हुए थे। वहीं, सीआरपीएफ के एक एएसआई/आरओ सहित तीन अन्य सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
एनआईए ने कहा, "आरसी 02/2021/एनआईए/आरएनसी मामले में एनआईए की जांच से पता चला है कि सावन प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) का सक्रिय ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) था। वह संगठन के शीर्ष कार्यकर्ताओं के नेतृत्व और निर्देश पर संगठन के सशस्त्र कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रची गई बड़ी साजिश का हिस्सा था।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Oct 2025 11:27 PM IST