राजनीति: सरायकेला में टायो कंपनी के जर्जर फ्लैट धराशायी होने से दहशत में लोग, चंपई सोरेन ने टाटा स्टील के अफसरों के साथ की बैठक

सरायकेला में टायो कंपनी के जर्जर फ्लैट धराशायी होने से दहशत में लोग, चंपई सोरेन ने टाटा स्टील के अफसरों के साथ की बैठक
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया में टाटा की सहायक कंपनी टायो के आवासीय सेक्टर में सोमवार को एक साथ 16 जर्जर फ्लैट के धराशायी होने की घटना के बाद यहां रहने वाले लोग चिंता और दहशत में हैं। इस मुद्दे को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन ने बुधवार को टाटा स्टील और जेवीएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक जमशेदपुर के डायरेक्टर्स बंगले में हुई। इसमें टायो के प्रभावित लोग भी उपस्थित थे।

सरायकेला, 29 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया में टाटा की सहायक कंपनी टायो के आवासीय सेक्टर में सोमवार को एक साथ 16 जर्जर फ्लैट के धराशायी होने की घटना के बाद यहां रहने वाले लोग चिंता और दहशत में हैं। इस मुद्दे को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन ने बुधवार को टाटा स्टील और जेवीएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक जमशेदपुर के डायरेक्टर्स बंगले में हुई। इसमें टायो के प्रभावित लोग भी उपस्थित थे।

बैठक के बाद, चंपई सोरेन ने मीडिया को बताया कि वार्ता सकारात्मक रही। उन्होंने उपायुक्त को फ्लैटों की जांच के निर्देश दिए। इस मामले में जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह मजदूरों के हित में होगा। साथ ही, जेवीएनएल के अधिकारियों को प्रभावितों को उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है।

इससे पहले, मंगलवार को चंपई सोरेन ने घटनास्थल का दौरा किया था और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी। मजदूरों ने अपनी समस्याएं बताते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। उन्होंने बताया कि टायो कंपनी के बंद होने के बाद उनका फाइनल सेटलमेंट नहीं हुआ है और वे जर्जर हो चुके फ्लैटों में रहने को मजबूर थे। चंपई सोरेन ने मौके पर ही टाटा प्रबंधन से फोन पर वार्ता की और मजदूरों के लिए नए फ्लैट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

सोमवार को टायो आवासीय सेक्टर में 16 फ्लैट एक साथ जमींदोज हो गए थे। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जान-माल की बड़ी क्षति नहीं हुई, लेकिन मजदूरों का सामान मलबे के नीचे दब गया। मजदूरों ने बताया कि फ्लैटों का रखरखाव पिछले 9 साल से नहीं हुआ था, जिससे उनकी हालत बेहद जर्जर हो गई थी।

गौरतलब है कि टायो कॉलोनी के फ्लैट धराशायी होने के बाद कंपनी द्वारा जर्जर फ्लैट्स को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इसके बावजूद लोग वहां रह रहे हैं, जिससे खतरे की आशंका अभी भी बनी हुई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jan 2025 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story