अपराध: झारखंड के पलामू में नाबालिग से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
पलामू, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू जिले के नौडीहा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप की वारदात हुई है। पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार लोगों में मुकेश ठाकुर, सर्वेंद्र सिंह और शिवकुमार सिंह शामिल हैं। बताया गया कि तीनों लड़के एक बारात में आए थे। उन्होंने बुधवार को तड़के करीब तीन बजे गांव की तीन लड़कियों को बंधक बनाकर दुष्कर्म की कोशिश की।
इनमें से दो लड़कियां किसी तरह खुद को बचाकर भागने में सफल हो गईं। उन्होंने ही गांव में शोर मचाया तो घटना का खुलासा हुआ। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मेदिनी नगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 April 2024 7:14 PM IST