अपराध: ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों से बरामद हुए 12.30 लाख
ग्रेटर नोएडा, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस और एफएसटी टीम लगातार चेकिंग कर रही है। चेकिंग के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में मंगलवार को बिसरख थाना पुलिस और एफएसटी टीम ने दो लोगों के पास से 12.30 लाख रुपए बरामद किए।
पुलिस के मुताबिक चेकिंग और गश्त के दौरान दो व्यक्ति कैलाश चन्द्रा से 9,80,000 रुपए और आशीष तायल के पास से 2.50 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में इन दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया है।
गौतमबुद्ध नगर में आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में अब तक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की 24 टीमों को राज्यों के बीच पड़ने वाले नाकों पर तैनात किया गया है। 26 टीमें अंदर पड़ने वाले चेक पोस्ट पर तैनात हैं। जिले में 9 एफएसटी (फ्लाइंग सर्विलेंस टीम) टीम और 9 एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) तैनात की गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 April 2024 6:29 PM IST