बिहार पुलिसकर्मी ही निकले चोर, तीन लाख रुपए बरामद, चार गिरफ्तार

बिहार पुलिसकर्मी ही निकले चोर, तीन लाख रुपए बरामद, चार गिरफ्तार
आमतौर पर पुलिस को आपराधिक घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी होती है, लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या कहेंगे? ऐसा ही एक मामला बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से सामने आया है, जहां चार पुलिसकर्मियों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मोतिहारी, 22 नवंबर (आईएएनएस)। आमतौर पर पुलिस को आपराधिक घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी होती है, लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या कहेंगे? ऐसा ही एक मामला बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से सामने आया है, जहां चार पुलिसकर्मियों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया गांव के रहने वाले एक स्वर्ण व्यवसायी को सस्ते आभूषण देने के नाम पर एक संगठित गिरोह द्वारा शुक्रवार को बुलाया गया। जब व्यवसायी निश्चित स्थान पर पहुंचे, तब अपराधियों ने उनसे 19 लाख रुपए लूट लिए। व्यवसायी ने तत्काल इसकी सूचना अरेराज पुलिस को दी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में गोविंदगंज और संग्रामपुर थाना पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर लूट के गिरोह के सरगना के घर से 15 लाख रुपए, 10 ग्राम सोने जैसा धातु का बिस्किट सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। इसी बरामदगी के बीच चार सिपाहियों ने मौके का फायदा उठाया और तीन लाख रुपए चुपचाप गायब कर दिए।

जब बरामद कुल रुपए की गिनती में गड़बड़ी मिली तो अधिकारियों को पुलिसकर्मियों पर शक हुआ। जब कड़ाई से पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई तो उनकी संलिप्तता सामने आ गई। अरेराज के पुलिस उपाधीक्षक रवि कुमार ने शनिवार को बताया कि चारों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से पूरे तीन लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए।

गोविंदगंज के थानेदार के आवेदन पर चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में डीएसपी के बॉडीगार्ड ओम प्रकाश, संतोष कुमार, और संग्रामपुर थाना के सिपाही कृष्णा कुमार और गौतम कुमार शामिल हैं। अरेराज के डीएसपी ने बताया कि सभी दोषियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2025 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story