मनोरंजन: काजोल ने बहन तनीषा के 46वें जन्मदिन पर लुटाया प्यार
मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर बहन काजोल ने इंस्टाग्राम पर तनीषा के साथ एक सेल्फी शेयर की।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में दोनों एक्ट्रेस मुस्कुरा रही हैं। काजोल पाउडर पिंक कलर की साड़ी में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।
एक्ट्रेस ने सेल्फी को कैप्शन दिया, “मेरी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपका जीवन हमेशा प्रकाश, प्यार और हंसी से भरा रहे, आई लव यू।''
तनीषा ने 2003 में फिल्म 'श्श्श' से बॉलीवुड में डेब्यूू किया था। इसके बाद उन्होंने 'सरकार' और 'सरकार राज' फिल्म में भी काम किया। एक्ट्रेस हाल ही में डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के 11वें सीजन में नजर आई थीं।
काजोल को पिछली बार 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'द ट्रायल' में देखा गया था। वह अगली बार कृति सेनन के साथ 'दो पत्ती' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में काजोल एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म टीचर लॉन्च हो चुका है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 March 2024 5:51 PM IST