बॉलीवुड: आईएमडीबी 2024 की सबसे पॉपुलर इंडियन फिल्मों की लिस्ट में 'कल्कि 2898 एडी' टॉप पर

आईएमडीबी 2024 की सबसे पॉपुलर इंडियन फिल्मों की लिस्ट में कल्कि 2898 एडी टॉप पर
साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को रिलीज हुए लगभग एक महीने पूरा होना वाला है, लेकिन इसका क्रेज लोगों पर अभी भी बरकरार है। इस फिल्म को लगातार सफलता मिल रही है। अब इस फिल्म ने 2024 की अब तक की सबसे पॉपुलर इंडियन फिल्मों की आईएमडीबी लिस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है।

मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को रिलीज हुए लगभग एक महीने पूरा होना वाला है, लेकिन इसका क्रेज लोगों पर अभी भी बरकरार है। इस फिल्म को लगातार सफलता मिल रही है। अब इस फिल्म ने 2024 की अब तक की सबसे पॉपुलर इंडियन फिल्मों की आईएमडीबी लिस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है।

फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी समेत कई कलाकारों ने अहम रोल निभाया है। वहीं नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है।

डायरेक्टर नाग अश्विन ने कहा, "हमारी पूरी टीम के लिए आईएमडीबी लिस्ट में शामिल होना बहुत खुशी और सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि यह सीधे तौर पर दुनिया भर में हमारे दर्शकों के प्यार को दर्शाता है। यह हमें सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।

दूसरा स्थान मलयालम फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' ने हासिल किया।

फिल्म में सोबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीज, गणपति एस. पोडुवल, लाल जूनियर, दीपक परम्बोल, अभिराम राधाकृष्णन, अरुण कुरियन, खालिद रहमान और शेबिन बेंसन लीड रोल में है।

यह फिल्म 2006 में तमिलनाडु के कोडाइकनाल में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। 'मंजुम्मेल बॉयज' ग्रुप कोडाइकनाल में छुट्टियां मनाने पहुंचता है। वहां वह मशहूर गुफाओं में जाते हैं। ये गुफाएं कमल हासन की फिल्म 'गुना' से लोकप्रिय हुई थीं।

नशे में धुत और फुल-ऑन एक्साइटमेंट के चलते सभी खतरनाक चेतावनियों को नजरअंदाज कर एक गहरे गड्डे के पास पहुंच जाते हैं। इस दौरान एक दोस्त सुभाष गड्ढे में गिर जाता है। अब अपने साथी को बचाने के लिए सभी एकजुट हो जाते हैं।

'मंजुम्मेल बॉयज' के निर्देशक चिदंबरम ने कहा: "'मंजुम्मेल बॉयज' दोस्ती और एक सर्वाइवल थ्रिलर की कहानी है, जो जिंदगी की जंग और दोस्ती की कहानी को आगे ले जाती है। फिल्म का विजुअल स्टोरीटेलिंग ग्लोबल ऑडियंस को पसंद आया। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। दर्शकों से मिले प्यार और जबरदस्त प्रतिक्रिया को देख मैं काफी खुश हूं।''

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' लिस्ट में तीसरे स्थान पर रही, उसके बाद 'हनु मान', 'शैतान' और 'लापता लेडीज' का स्थान रहा।

लिस्ट में अन्य फिल्मों में 'आर्टिकल 370', 'प्रेमलु', 'आवेशम' और 'मुंज्या' शामिल हैं।

आईएमडीबी की साल के बाकी समय की सबसे प्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की लिस्ट में 'भूल भुलैया 3', 'थंगालान', 'औरों में कहां दम था' और 'स्त्री 2' शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 July 2024 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story