साउथर्न सिनेमा: 'खुफिया' में अली फजल की एक्टिंग देख प्रभावित हुए थे कमल हासन, बोले- 'वो शानदार अभिनेता'

मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)। अभिनेता और फिल्म निर्माता कमल हासन ने अपने ‘ठग लाइफ’ के सह-कलाकार अली फजल की प्रशंसा की और उन्हें ‘महत्वपूर्ण अभिनेता’ बताया। हासन ने बताया कि वह साल 2023 में आई सीरीज 'खुफिया' में फजल की एक्टिंग को देखकर प्रभावित हो गए थे।
हासन ने बताया, “मैंने अली फजल को विशाल भारद्वाज की फिल्म खुफिया में देखा और उनसे प्रभावित था। मैं तभी से आपके साथ फिल्म में काम करना चाहता था और इसे मणिरत्नम ने संभव बनाया। अली भारत के एक महत्वपूर्ण और शानदार अभिनेता हैं।”
कमल हासन से प्रशंसा पाने के बाद अली फजल गदगद नजर आए और उन्होंने इसे ‘सपना सच होने’ जैसा बताया।
अली ने कहा, “कमल सर से ऐसी तारीफ मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है और इसे मैं हमेशा याद रखूंगा। वह सिर्फ भारतीय सिनेमा के ही नहीं बल्कि कहानी कहने, कला के भी वैश्विक प्रतीक हैं। ‘ठग लाइफ’ में उनके साथ स्क्रीन शेयर करना सम्मान की बात है और उनका इतने गर्मजोशी से स्वागत किया जाना एक सपने के सच होने जैसा है।”
कमल हासन ने अपने होम बैनर राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के तहत मणिरत्नम की मद्रास टॉकीज, आर. महेंद्रन और शिव अनंत के साथ ‘ठग लाइफ’ का निर्माण किया है, जिसमें वह रंगाराया शक्तिवेल नायकर की भूमिका में हैं।
‘ठग लाइफ’ में कमल हासन के साथ सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। कमल हासन, मणिरत्नम के साथ साल 1987 में आई ‘नायकन’ में साथ काम कर चुके हैं।
‘ठग लाइफ’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अली फजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास ‘ठग लाइफ’ के अलावा, अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ भी है। अभिनेता वर्तमान में ‘रक्त ब्रह्मांड’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
‘रक्त ब्रह्मांड’ का निर्माण फिल्म निर्माता राज और डीके ने किया है और इसका निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया है। इसमें अली फजल के साथ अभिनेता आदित्य रॉय कपूर, सामंथा रुथ प्रभु और वामिका गब्बी जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 May 2025 12:42 PM IST