बॉलीवुड: फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के 27 साल पूरे, करिश्मा कपूर ने शेयर की खास फोटो

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ को रिलीज हुए 27 साल पूरे हो गए। उन्होंने फिल्म के 27 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया।
फिल्म ‘दिल तो पागल है’ साल 1997 में रिलीज हुई थी, जिसे यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। इस म्यूजिक-रोमांस फिल्म में करिश्मा के साथ शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और अक्षय कुमार भी अहम भूमिकाओं में थे।
अपने साउंडट्रैक और कोरियोग्राफी के लिए जानी जाने वाली यह फिल्म आज भी दुनियाभर में प्रशंसकों द्वारा पसंद की जा रही है। करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने डांस मूव्स को दिखाती नजर आ रही हैं।
उन्होंने क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, “यह दिल तो पागल है की रिलीज की सालगिरह है।”
दरअसल, फिल्म में करिश्मा ने निशा का किरदार निभाया था, जो एक डांसर है। निशा अपने सबसे अच्छे दोस्त राहुल (शाहरुख खान) से प्यार करती हैं।
एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। माधुरी के साथ शाहरुख की शानदार केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया। इस फिल्म के मशहूर गाने ‘ले गई’ और ‘अरे रे अरे’ को आज भी पसंद किया जाता है।
‘दिल तो पागल है’ यश चोपड़ा की लगातार चार फिल्मों की सीरीज में दूसरी फिल्म थी, जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा यह ‘अंजाम’ और ‘कोयला’ के बाद शाहरुख खान की तीसरी ऐसी फिल्म थी, जिसमें उनकी जोड़ी माधुरी दीक्षित के साथ बनी थी।
शुरुआत में इस फिल्म का टाइटल ‘मैंने तो मोहब्बत कर ली’ और ’तेवर’ था, लेकिन यश चोपड़ा ने ‘दिल तो पागल है’ नाम को चुना था।
करिश्मा के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘दिल तो पागल है’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘जुड़वा’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Oct 2024 7:54 PM IST