राजनीति: कर्नाटक में वजीफा बढ़ाने की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी

कर्नाटक में वजीफा बढ़ाने की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी
कर्नाटक के हुबली में वजीफा बढ़ाने की मांग के लेकर जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन पर हैं। डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन की वजह से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो चुकी हैं। इससे मरीजों के उपचार में बाधा उत्पन्न हो रही है। हालांकि, सीनियर डॉक्टर मरीजों के उपचार में जुटे हुए हैं। इसके लिए ओपीडी में बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर कार्यरत हैं, जो मरीजों के उपचार में जुटे हुए हैं।

हुबली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक के हुबली में वजीफा बढ़ाने की मांग के लेकर जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन पर हैं। डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन की वजह से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो चुकी हैं। इससे मरीजों के उपचार में बाधा उत्पन्न हो रही है। हालांकि, सीनियर डॉक्टर मरीजों के उपचार में जुटे हुए हैं। इसके लिए ओपीडी में बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर कार्यरत हैं, जो मरीजों के उपचार में जुटे हुए हैं।

जूनियर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी जगह जूनियर डॉक्टर विरोध प्रदर्शन में लगे हुए हैं। इससे मरीजों के उपचार में बाधा उत्पन्न हो रही है।”

कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉक्टर ने कहा, “जूनियर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन की वजह से अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए हमने वैकल्पिक इंतजाम किए हैं। हालांकि, जूनियर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन में जाने की वजह से मरीजों को व्यापक स्तर पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हम अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर रहे हैं कि किसी को कोई परेशान न हो। इससे हमारे ऊपर दबाव बढ़ रहा है, लेकिन जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक हम इसी तरह से वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत काम करेंगे।”

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमें कार्यस्थल पर उचित सुरक्षा मुहैया कराया जाए। इसके अलावा, हमारी फीस को भी कम किया जाए। डॉक्टर अस्पताल में अपनी सेवाएं न देकर अपना विरोध जता रहे हैं।

बता दें कि कर्नाटक में जूनियर डॉक्टर अपना वजीफा बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन पर हैं। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का कहना है कि जब तक हमारा वजीफा नहीं बढ़ा दिया जाता है, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।

डॉक्टरों का कहना है कि हमारा वजीफा पूरे देश में सबसे कम है, जबकि हम सबसे ज्यादा फीस देते हैं। कम वजीफा मिलने की वजह से हमें दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए अब हमने सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Aug 2024 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story