केरल भाजपा ने आनंद थंपी से किसी भी संबंध से किया इनकार
तिरुवनंतपुरम, 16 नवंबर (आईएएनएस)। स्थानीय निकाय चुनावों के लिए भाजपा से टिकट न मिलने से व्यथित होकर आत्महत्या करने वाले आनंद के. थंपी की मौत को लेकर उठते राजनीतिक विवादों के बीच, केरल भाजपा नेतृत्व ने साफ कहा है कि आनंद का भाजपा से कोई संबंध नहीं था। पार्टी ने दावा किया कि वह उद्धव ठाकरे नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के सदस्य थे।
रविवार को तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “आनंद थंपी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नहीं थे। हमारी जानकारी के अनुसार वे शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) में शामिल हुए थे। दुखद है कि राजनीतिक विरोधी इस त्रासदी का इस्तेमाल भाजपा पर हमला करने के लिए कर रहे हैं।”
भाजपा के प्रदेश महासचिव एडवोकेट सुरेश ने भी यही रुख अपनाते हुए कहा कि आनंद को कभी भी स्थानीय निकाय चुनाव के संभावित उम्मीदवार के रूप में नहीं माना गया था, क्योंकि उनका संगठन से कोई जुड़ाव ही नहीं था।
उन्होंने कहा, “आनंद की आत्महत्या सुनकर बहुत दुख हुआ। लेकिन सच्चाई यह है कि वे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता नहीं थे। न वे हमारे कार्यक्रमों में शामिल होते थे और न ही संगठनात्मक रूप से जुड़े थे। इसीलिए उन्हें उम्मीदवारों की सूची में शामिल नहीं किया गया।”
सुरेश ने बताया कि पार्टी की आंतरिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आनंद की राजनीतिक संबद्धता भाजपा से नहीं, बल्कि शिवसेना (यूबीटी) से थी। उन्होंने कहा, “राजनीतिक प्रतिद्वंदी उनकी मौत को भाजपा की छवि खराब करने के हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।”
बता दें कि जय नगर, तिरुमला के रहने वाले आनंद के. थंपी ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। कथित रूप से उनके सुसाइड नोट में यह बात सामने आई कि भाजपा टिकट न मिलने से वे बेहद निराश थे। इसके बाद से राजनीतिक हलकों में भारी विवाद खड़ा हो गया।
विपक्षी दलों का आरोप है कि भाजपा में चल रही तीखी गुटबाजी और टिकट चयन विवाद ने आनंद को मानसिक दबाव में डाल दिया था। कई स्थानीय नेताओं ने सवाल उठाए कि जब सुसाइड नोट में खुद आनंद ने टिकट न मिलने की बात लिखी है, तब भाजपा उनसे पल्ला क्यों झाड़ रही है।
इस घटना ने तिरुवनंतपुरम की राजनीति में तनाव बढ़ा दिया है, जहां चुनावी तैयारियों और उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।
अनुसंधान जारी है और आनंद के परिवार तथा स्थानीय लोगों ने उनकी मौत की विस्तृत और पारदर्शी जांच की मांग की है।
वहीं भाजपा का कहना है कि बिना किसी तथ्यात्मक आधार के पार्टी को इस विवाद में घसीटना केवल राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Nov 2025 5:15 PM IST












