बॉलीवुड: करण जौहर ने मनाई 'कभी अलविदा ना कहना' की 18वीं सालगिरह
मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। सुपरहिट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' देने वाले बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर अपनी सबसे खास फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' की 18वीं सालगिरह मना रहे हैं।
निर्देशक-निर्माता-उद्यमी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के निर्माण से जुड़े कुछ पलों से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया। यह वीडियो दर्शकों को 2000 के दशक में ले जाता है, जिसमें उस दौर के खास फैशन को दिखाया गया है।
बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकारों को वीडियो में देखा जा सकता है।
करण जौहर ने वीडियो में कहा कि ‘कभी अलविदा ना कहना’ बनाना केवल इसलिए संभव हो पाया क्योंकि कलाकारों का हर सदस्य एक दोस्त और परिवार जैसा था।
उन्होंने कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा, '' फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला था। इस फिल्म ने मुझे न केवल मेरे बेहतरीन कलाकारों के साथ बेहतरीन समय गुजारने का मौका दिया, बल्कि इसने मुझे ऐसी कहानियां कहने का हौसला भी दिया जिनको लेकर मैं आश्वस्त था। ईमानदारी से कहें तो पूरी स्टार कास्ट मेरे लिए एक परिवार की तरह थी, जिन पर मैंने अपने विश्वास को टिकाए रखा, उन रिश्तों के बारे में जो ज़िंदगी की तरह ही उलझे हुए थे, लेकिन खूबसूरत थे? कभी अलविदा ना कहना के 18 साल पूरे होने पर शुभकामनाएंं।''
फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' फिल्म मेकर करण जौहर के लिए एक जुनूनी प्रोजेक्ट था। उनके पिता यश जौहर के निधन के बाद निर्देशक के रूप में यह उनकी पहली फिल्म थी।
रिलीज होने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही क्योंकि भारतीय दर्शक इसकी कहानी और टूटी हुई शादियों के विषयों से जुड़ नहीं पाए। इस फिल्म को अपने समय से आगे की फिल्म माना गया। मगर जहां तक फिल्म के कलाकारों के बात है, उनका अभिनय इसमें बेहतरीन था। फिल्म को इसके सदाबहार संगीत के लिए भी याद किया जाता है। एल्बम रिलीज होने के 18 साल बाद भी फिल्म के गाने इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2024 3:56 PM IST