व्यापार: इंडिगो-एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, यात्रा से पहले चेक करें फ्लाइट स्टेटस

इंडिगो-एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, यात्रा से पहले चेक करें फ्लाइट स्टेटस
इसमें एयरलाइनंस की ओर से यात्रियों को बारिश के कारण घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है।

नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस) देश की दिग्गज विमान सेवा कंपनियों इंडिगो और एयर इंडिया ने मंगलवार को दिल्ली के यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की हैं। इसमें एयरलाइनंस की ओर से यात्रियों को बारिश के कारण घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है।

इंडिगो की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर की गई पोस्ट में कहा गया कि दिल्ली में बारिश के कारण ट्रैफिक अकसर धीमा हो जाता है। इस कारण से अगर आप एयरपोर्ट की ओर प्रस्थान कर रहे हैं तो हम सलाह देते हैं कि हमारे ऐप और वेबसाइट पर फ्लाइट का स्टेटस देखकर ही घर से निकले।

पोस्ट में आगे कहा गया कि हमारी टीमें 24 घंटे ऑपरेशनंस के स्थिर संचालन के लिए काम कर रही हैं।

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा था कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से हमारी उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है और कुछ उड़ानें डायवर्ट की जा रही हैं। कृपया एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें। इससे पहले एक अन्य पोस्ट में एयर इंडिया ने ऐसी ही एडवाइजरी मुंबई के लिए जारी की थी।

इससे पहले इंडिगो ने असम के विभिन्न शहरों को देश के अलग-अलग हिस्सों से जोड़ने के लिए नई उड़ानों का ऐलान किया था।

कंपनी ने कहा कि 20 सितंबर को दिल्ली-जोरहाट मार्ग पर नई उड़ान की शुरुआत होगी। वहीं, इसी दिन गुवाहाटी-सिलचर और गुवाहाटी-डिब्रूगढ़ मार्गों पर सुबह की दैनिक सेवा शुरू की जाएगी। वहीं, गुवाहाटी-नवी मुंबई फ्लाइट की शुरुआत विंटर शेड्यूल 2025 में की जाएगी।

डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो यात्री बाजार हिस्सेदारी के आधार पर देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। अप्रैल में इंडिगो की यात्री बाजार हिस्सेदारी 64.1 प्रतिशत थी। वहीं, दूसरे नंबर पर एयर इंडिया समूह की बाजार हिस्सेदारी 27.2 प्रतिशत रही। स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी 2.6 प्रतिशत थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Jun 2025 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story