खेल: अभ्यास सत्र में मैक्‍सवेल की उंगली में फ्रैक्चर, खराब सीजन का अंत

अभ्यास सत्र में मैक्‍सवेल की उंगली में फ्रैक्चर, खराब सीजन का अंत
पंजाब किंग्स को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है, जहां अभ्‍यास सत्र के दौरान उनके विस्फोटक बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के समय यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि अभी उनके प्रतिस्थापन के बारे में विचार नहीं किया गया है।

चेन्नई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब किंग्स को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है, जहां अभ्‍यास सत्र के दौरान उनके विस्फोटक बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के समय यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि अभी उनके प्रतिस्थापन के बारे में विचार नहीं किया गया है।

अय्यर ने टॉस के समय कहा, "हम अपनी प्रक्रिया पर फोकस कर रहे हैं। हमारी तैयारियां पूरी हैं। लड़के इस मैच को लेकर उत्‍साहित हैं। दुर्भाग्‍य से मैक्‍सवेल की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। हमने अभी उनके प्रतिस्‍थापन के बारे में फैसला नहीं किया है।"

मैक्सवेल का यह सीजन भुला देने वाला रहा है। मैक्‍सवेल ने इस सीजन सात मैचों की छह पारियों में मात्र आठ की खराब औसत से केवल 49 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 30 रन रहा है। वह केवल पांच चौके और एक छक्‍का ही लगा पाए हैं, जबकि एक बार वह शून्‍य के स्‍कोर पर भी आउट हुए हैं। पंजाब ने दो मैचों में उनको प्‍लेइंग 11 से भी बाहर रखा था।

पंजाब किंग्स ने नवंबर में जेद्दा में हुई बड़ी नीलामी में मैक्‍सवेल को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 April 2025 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story