आईपीएल 2024: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, 262 बनाकर किया रिकॉर्ड रन चेज

पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, 262 बनाकर किया रिकॉर्ड रन चेज
हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स ने यहां शुक्रवार को ईडेन गार्डेंस के ऐतिहासिक मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रनों का लक्ष्य हासिल कर आईपीएल के इतिहास में सफल रन चेज का नया रिकॉर्ड बना दिया।

कोलकाता, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स ने यहां शुक्रवार को ईडेन गार्डेंस के ऐतिहासिक मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रनों का लक्ष्य हासिल कर आईपीएल के इतिहास में सफल रन चेज का नया रिकॉर्ड बना दिया।

कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 261 रन बनाये जो उस समय पहाड़ सा स्कोर लग रहा था। औपनर फिल सॉल्ट ने 75 रन (37 गेंद, छह छक्के, छह चौके) और सुनील नारायण ने 71 रन (32 गेंद, चार छक्के, नौ चौके) बनाये और पहले विकेट के लिए मात्र 10.2 ओवर में 138 रन की साझेदारी की। वेंकटेश अय्यर (23 गेंद में 39 रन), श्रेयस अय्यर (10 गेंद में 28 रन) और आंद्रे रसेल (12 गेंद में 24 रन) ने भी तेज खेलते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के इरादे कुछ और ही थे। उसने 18.4 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 262 रन बनाकर पहाड़ को बौना साबित कर दिया।

आईपीएल में सफल रन चेज का पिछला रिकॉर्ड 27 सितंबर 2020 को राजस्थान रॉयल्स ने बनाया था। उसने शारजाह में हुए मैच में किंग्स इलेवेन पंजाब के 223/2 के जवाब में 19.3 ओवर में 226/6 बनाये थे।

पंजाब किंग्स के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद पर नाबाद 108 रन बनाये। उन्होंने नौ छक्के और आठ चौके लगाये। शशांक सिंह ने 28 गेंद में नाबाद 68 रन बनाये। उन्होंने भी आठ छक्के और दो चौके लगाये। बेयरस्टो ने प्रभसिमरन सिंह (20 गेंद में 54) के साथ पहले विकेट के लिए छह ओवर में 93 रन जोड़े।

सुनील नारायण को छोड़कर कोलकाता के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। नारायण ने चार ओवर में 24 रन देकर रिली रोसो (26) का विकेट लिया। उन्होंने प्रभसिमरन को रन आउट भी किया।

केकेआर की पारी में अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए जबकि सैम करन, हर्शल पटेल और राहुल चाहर के खाते में एक-एक विकेट आये।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 April 2024 11:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story