राजनीति: सीएम ममता ने मेडिकल छात्रा के साथ वारदात करने वाले को फांसी की सजा की मांग दोहराई

सीएम ममता ने मेडिकल छात्रा के साथ वारदात करने वाले को फांसी की सजा की मांग दोहराई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में छात्रा संग दुष्कर्म के बाद हुई हत्या मामले में कहा, “जहां तक मुझे पता है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम अभी भी इस विचार पर कायम हैं कि ऐसे में अपराधाें में मौत की सजा दी जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा, मेरी और बंगाल के लोगों की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। यह एक गंभीर अपराध है, इसकी सजा मौत होनी चाह‍िए, लेक‍िन क‍िसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए।"

कोलकाता, 15 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में छात्रा संग दुष्कर्म के बाद हुई हत्या मामले में कहा, “जहां तक मुझे पता है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम अभी भी इस विचार पर कायम हैं कि ऐसे में अपराधाें में मौत की सजा दी जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा, मेरी और बंगाल के लोगों की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। यह एक गंभीर अपराध है, इसकी सजा मौत होनी चाह‍िए, लेक‍िन क‍िसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए।"

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे देश के डॉक्टरों को आक्रोशित करके रख दिया है। देशभर के डॉक्टर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अब इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। अब तक इस मामले के संबंध में कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

उधर, इस मामले में आरोपी संजय रॉय की भी गिरफ्तारी हुई है। उस पर आरोप है कि उसने दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या कर दी। उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपी संजय ने तीन शादी की थी। उसकी दो पत्नी उसे छोड़कर चली गई, जबकि एक का कैंसर की बीमारी की वजह से निधन हो गया। उसकी मां ने मीडिया को बताया कि संजय ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए अपना सारा पैसा पानी की तरह बहा दिया था, इसके बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Aug 2024 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story