जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव का किया स्वागत, बोले, जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बनी एनडीए सरकार

जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव का किया स्वागत, बोले, जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बनी एनडीए सरकार
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। अब राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी और तैयारी तेज कर दी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने विधानसभा चुनाव का स्वागत किया है।

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। अब राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी और तैयारी तेज कर दी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने विधानसभा चुनाव का स्वागत किया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं। चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। यह देश व प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का प्रमुख माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बनी है।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार का यह चुनाव प्रदेश को विकास के रास्ते पर अनवरत ले जाने, घुसपैठिया मुक्त करने और जंगलराज को फिर से आने से रोकने का चुनाव है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोकतंत्र की जननी बिहार की पुण्यधरा की जनता इन विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए को अपना आशीर्वाद और प्रचंड मतों से समर्थन प्रदान करेगी।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए संग 'हम' (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर)) तैयार हैं।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि प्रिय बिहारियों, लोकतंत्र के महापर्व 'चुनाव' की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होना है। परिणाम भी 14 नवंबर को आ जाएंगे। अब समय है बिहार को राष्ट्रपटल के मानचित्र पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अधिक से अधिक मतदान करें। आपका एक वोट बिहार के उज्जवल भविष्य की दिशा तय करेगा।

उन्होंने कहा कि मैं प्रवासी बिहारियों से भी आग्रह करता हूं कि बिहार के विकास में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आप अपने गृह जिला आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' विजन के लक्ष्य के साथ पूरी तरीके से चुनावी रणभूमि में जाने को तैयार है। बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं। आइए, लोकतंत्र के इस त्योहार में हम सब मिलकर नए बिहार के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Oct 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story