राजनीति: भारतीय सेना पर सवाल उठाना गलत उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता

भारतीय सेना पर सवाल उठाना गलत  उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता
देश में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इसे लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। इस पर लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय सेना पर सवाल उठाना गलत है।

लेह, 1 अगस्त (आईएएनएस)। देश में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इसे लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। इस पर लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय सेना पर सवाल उठाना गलत है।

लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने साफ तौर पर कहा है कि आतंकवादी पाकिस्तानी थे और पाकिस्तान से आए थे। जो लोग आज सवाल उठा रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। वे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता, एकता और अखंडता का प्रश्न आता है तो सेना पर सवाल उठाना बिल्कुल गलत है। जब पाकिस्तान खुद मान रहा है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में उसे काफी नुकसान पहुंचा है तो उसके बाद सवाल उठाना राजनीति के अलावा कुछ नहीं है।

बता दें कि इससे पहले लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री सदन में यह बोल दें कि वे असत्य बोल रहे हैं। इंदिरा गांधी की 50 प्रतिशत हिम्मत भी हो, तो वे यह कह देंगे। अगर सचमुच में दम है तो पीएम को यहां कह देना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहा है।

उन्होंने कहा कि एक नया शब्द चल रहा है- न्यू नॉर्मल। विदेश मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सभी इस्लामिक देशों ने आतंकवाद की निंदा की, लेकिन यह नहीं बताया कि पहलगाम हमले के बाद किसी भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की। सभी ने सिर्फ आतंकवाद की निंदा की।

इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में राहुल गांधी के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि दुनिया के किसी भी नेता ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को नहीं रुकवाया। 9 तारीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मुझसे बात करने का प्रयास किया। वह घंटे भर कोशिश कर रहे थे, लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, तो मैं फोन उठा नहीं पाया, लेकिन बाद में मैंने कॉल बैक किया। फिर अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। इस पर मैंने कहा, अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे। आगे मैंने कहा था, 'हम गोली का जवाब गोले से देंगे।'

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Aug 2025 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story