बॉलीवुड: धोनी और बेटी जीवा के साथ सुशांत सिंह राजपूत की थ्रोबैक फोटो वायरल, भावुक हुए फैंस
मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। दिवंगत बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल तस्वीर में दिवंगत एक्टर स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा को गले लगाते नजर आ रहे हैं।
ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में सुशांत को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है, जबकि धोनी खुशी से दोनों को देख रहे हैं।
तस्वीर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो गए।
एक ने लिखा, "आपकी याद आती है।"
दूसरे यूजर ने लिखा, ''लेजेंड्स कभी नहीं मरते''
एक अन्य ने कमेंट किया, "सुशांत एक ऐसा नाम है जिसे लोग कभी भूल नहीं पाते।"
यह फोटो 2016 की है, जब सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की बायोपिक 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में उनकी भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और दिशा पटानी भी हैं।
जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित आवास में मृत पाए गए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2024 5:43 PM IST