राजनीति: सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ था लोकसभा परिणाम सांसद हरेंद्र मलिक
मुरादाबाद, 10 जुलाई (आईएएनएस)। मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उपचुनाव में सपा जीत रही है। इंडिया गठबंधन एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगा और बड़ी जीत दर्ज करेगा।
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सेना अनुशासित और बहादुर सेना है, हमें उसके शौर्य पर गर्व है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से हमारे सैनिक सहादत दे रहे हैं, यह दुखद है। हम पुलवामा कांड भूल नहीं है। इन्हीं के महामहिम राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सैनिकों की एअरलिफ्टिंग की मांग की थी, लेकिन नहीं मिली। सरकार की गलत नीतियों की वजह से हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं, हम उनकी शहादत को सलाम करते हैं।
योगी सरकार की ओर से अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन पर लगाए गए रोक को लेकर हरेंद्र मलिक ने कहा कि शस्त्र प्रदर्शन की पहले कब अनुमति थी। पहले भी नहीं थी। यह सब उकसाने वाली बात है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का एक बयान आया था कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनने के 10 दिन बाद पता चला कि मैं जाट हूं, लेकिन मुझे बचपन मे ही पता लग गया था कि मैं जाट हूं। जाट भाजपा का कभी काडर वोट नहीं था, न है और न होगा। अगर जाट भाजपा का काडर वोट होता, तो मैं कभी सांसद नहीं बन पाता।
हाथरस कांड पर सपा सांसद मलिक ने कहा कि बहुत दुखद घटना है, इसमें कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे आयोजन की अनुमति देकर आप धर्मांधता को बढ़ावा दे रहे हैं। साइंस के युग में भाजपा नए भगवान पैदा कर रही है। आपने डिप्टी एसपी को बलि का बकरा बना दिया, डीएम और सपा के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। अगर प्रशासनिक चूक है, तो डीएम एसपी जिम्मेदार हैं। एसडीएम और डिप्टी एसपी नहीं। सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लोकसभा परिणाम आए हैं। इन्हें अब जागना चाहिए और मुझे लगता है कि ये जाग जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 July 2024 7:47 PM IST