दुर्घटना: अवसानेश्वर मंदिर हादसा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देगी योगी सरकार

अवसानेश्वर मंदिर हादसा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार को हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट की चपेट में आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि कई घायल हैं।

लखनऊ, 28 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार को हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट की चपेट में आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि कई घायल हैं।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच- पांच लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल इलाज के बाद घर को रवाना हो गए। तो कुछ का उपचार चल रहा है। मौके पर कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं।

जिलाधिकारी (डीएम) शशांक त्रिपाठी ने बताया कि कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया। इसी कारण करंट फैल गया। जिस कारण हादसा हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी समुचित इलाज चल रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद पुलिसकर्मी एंबुलेंस से 29 लोगों को हैदरगढ़ सीएचसी लेकर आए। नौ को त्रिवेदीगंज और छह को कोठी सीएचसी भेजा गया। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक दो की मौत हुई है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। उधर, मुख्यमंत्री योगी ने बाराबंकी हादसे को लेकर दुःख प्रकट किया है।

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना भी व्यक्त है। योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं राहत कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देश दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 July 2025 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story