राष्ट्रीय: 'लाभार्थियों' से जुड़ने के लिए यूपी बीजेपी आज शुरू करेगी अभियान
लखनऊ, 25 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से जुड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी का अभियान रविवार से शुरू हो रहा है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह लखनऊ में लाभार्थियों से संपर्क कर अभियान में शामिल होंगे।
प्रदेश के मंत्री, पार्टी पदाधिकारी, सांसद, विधायक समेत सभी जन प्रतिनिधि और कार्यकर्ता संपर्क कर लाभार्थियों के घर पर 'लाभार्थियों की समृद्धि, मोदी गारंटी' का स्टीकर चिपकाएंगे और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पत्रक सौंपेंगे।
अभियान के दौरान निर्धारित नंबर पर मिस्ड कॉल कर लाभार्थी को पार्टी से जोड़ा जाएगा।
पार्टी के प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों का एक बड़ा वर्ग भाजपा से मजबूती से जुड़ा हुआ है।
पार्टी हर लाभार्थी के घर पर दस्तक देगी और फीडबैक लेगी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Feb 2024 7:08 PM IST