संस्कृति: गोरखपुर तीन दिवसीय दौरे पर आज देर शाम पहुंचेंगे सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में होंगे शामिल

गोरखपुर तीन दिवसीय दौरे पर आज देर शाम पहुंचेंगे सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे। वे रात 8 बजे गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

गोरखपुर, 16 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे। वे रात 8 बजे गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

रविवार को मुख्यमंत्री का पूरा दिन व्यस्त रहेगा। वे दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सबसे पहले दोपहर बाद खानिमपुर में टोरेंट कंपनी द्वारा स्थापित ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। यह प्लांट पायलट प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है, जिसकी लागत 40 करोड़ रुपये से अधिक है।

टोरेंट कंपनी ने गोरखपुर में सीएनजी और पीएनजी प्लांट भी स्थापित किया है, जो क्षेत्र में ऊर्जा आपूर्ति को मजबूत करेगा। इसके बाद सीएम मेडिकल कॉलेज रोड पर गुलरिहा थाने के पास रिजेंसी हेल्थ ग्रुप द्वारा स्थापित मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। यह हॉस्पिटल क्षेत्रवासियों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।

रविवार शाम को मुख्यमंत्री जिला प्रशासन और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें गोरखपुर के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे से गोरखपुर में विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को गति मिलने की अपेक्षा की जा रही है। स्थानीय लोग और प्रशासन इस दौरे को लेकर उत्साहित हैं। इनका मानना है कि ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट और मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जैसे प्रोजेक्ट गोरखपुर को औद्योगिक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएंगे।

इस दौरे के दौरान सीएम के कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं। स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि यह दौरा सुचारू रूप से संपन्न हो।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Aug 2025 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story