Pune News: डीसीएम पवार का भतीजे रोहित पर निशाना, बोले - मैंने ध्यान दिया इसलिए बन सके विधायक

डीसीएम पवार का भतीजे रोहित पर निशाना, बोले - मैंने ध्यान दिया इसलिए बन सके विधायक
  • इंदौर की तर्ज पर बारामती का विकास करेंगे
  • भाई-भतीजावाद को लेकर चाचा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर कटाक्ष किया था

Pune News. सांगली में राकांपा शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने भाई-भतीजावाद को लेकर चाचा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर कटाक्ष किया था। पलटवार करने में अजित पवार ने देर नहीं की। उन्होंने कहा कि भाई-भतीजावाद के चलते ही तुम विधायक बन सके। मंच पर मौजूद शरद पवार गुट के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल को संबोधित करते हुए अजित ने कहा कि जयंतराव उसे( रोहित) को पूछो कि उसे कितने वोट मिले हैं? पोस्टल बैलेट में वह जीता। इसलिए बेहतर है, उनसे कोई न उलझे। अपना काम करो, मैं तुम्हे एक शब्द नहीं बोलूंगा।

सांगली जिले के इस्लामपुर में महात्मा फुले शिक्षा संस्था के प्रा. डॉ. एन.डी. पाटिल विधि महाविद्यालय, सरोज नारायण पाटिल मानसशास्त्र संशोधन केंद्र और प्रा. डॉ. एन. डी. पाटिल बहुउद्देशीय सभागृह का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किया। इस समय जयंत पाटिल और रोहित पवार भी उपस्थित थे। शुरुआत में रोहित ने चाचा अजित पर तंज कसा कि कुछ लोगों ने कहा कि दादा पूरे गांव की ओर ध्यान देते हो, थोड़ा भाई-भतीजों की ओर भी ध्यान दीजिए। रोहित ने कहा कि जब राकां में फूट नहीं पड़ी थी तब, अजित पवार का इसबात पर ध्यान रहता था कि विधानसभा में कैसे बोलता हूं। सभागृह में जब उनका पहला भाषण हुआ था, तब चाचा ने मुझे घर बुला कर मेरी सराहना की थी। सलाह दी कि सभागृह में बोलते समय शर्ट का बटन उपर तक लगाता जा। परंतु अब अजित दादा का ध्यान मेरी ओर नहीं है। अजित दादा वित्तमंत्री हैं, विधायक निधि को लेकर जरा विचार करें। इसके जवाब में अजित पवार ने कहा कि 2004 में जब वे विधायक थे, तब विधानसभा में वरिष्ठ ही बोलते थे। परंतु आज के समय में कुछ लोग पहले ही टर्म से ही बोलने लगे हैं। उन्हें लगता है कि वे बड़े होने चाहिए। मैं अपने दल में काम कर रहा हूं। जयंत पाटिल अपनी पार्टी में। अपनी पार्टी में मैं क्या करूं? यह सलाह दूसरे दल के लोग दे रहे हैं। क्या करना है और क्या करना है, तुम अपने दल के बारे में सोचें हमारी पार्टी का हम देख लेंगे।

इंदौर की तर्ज पर बारामती का विकास करेंगे

बारामती में अजित ने कहा कि इंदौर की तर्ज पर बारामती शहर का विकास करने की इच्छा है। शहर में सीसीटीवी तंत्र, ट्रैफिक नियंत्रक लाइट, लगाए जाएंगे। शहर में अनधिकृत विज्ञापन बोर्ड नहीं लगाए जाएंगे। शहर की स्वच्छता बरकरार रहनी चाहिए। कानून व व्यवस्था बरकरार होनी चाहिए। इसके लिए लोग प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें।

Created On :   17 Aug 2025 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story