- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मार्च से फिर शुरू होगा एयरपोर्ट का...
Pune News: मार्च से फिर शुरू होगा एयरपोर्ट का पुराना टर्मिनल, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन में होगा उपयोग

- अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन में होगा उपयोग
- पहली बार यात्रियों के लिए शुरू की मुफ्त लाइब्रेरी
Pune News. मार्च-26 से एयरपोर्ट का पुराना टर्मिनल फिर शुरू हो जाएगा। इससे नई टर्मिनल बिल्डिंग पर फ्लाइट और यात्रियों का दबाव कम हो सकेगा। फिलहाल पुणे एयरपोर्ट पर रोजाना 100 से ज्यादा फ्लाइट आती-जाती हैं और पूरा दबाव नए टर्मिनल पर है। पुराने टर्मिनल पर जो विकास कार्य हो रहे हैं, उन्हें दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। फरवरी तक उनका परीक्षण किया जाएगा और मार्च में पुराने टर्मिनल को यात्री उपयोग के लिए खोला जाएगा। फिलहाल पुराने टर्मिनल में नई दीवार बनाई जा रही है और कुछ अंदरूनी कार्य भी प्रगति पर हैं। अधिकारियों का कहना है कि मार्च तक वहां यात्रियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जुटा ली जाएंगी और पुराना टर्मिनल पहले की तरह सुविधाजनक हो जाएगा। पुराने टर्मिनल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने की योजना हैं।
पहली बार यात्रियों के लिए शुरू की मुफ्त लाइब्रेरी
एयरपोर्ट डायरेक्टर संतोष ढोके ने बताया कि पुणे एयरपोर्ट पर एक महीने पहले लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है। पहली बार यात्रियों को मुफ्त लाइब्रेरी की सुविधा दी जा रही है। लाइब्रेरी नई टर्मिनल बिल्डिंग के वेटिंग एरिया में की गई है। फिलहाल वहां 150 से 200 किताबें रखी गई हैं, जिनमें कहानियां, उपन्यास, यात्रा-वृत्तांत, आत्मकथाएं और क्षेत्रीय साहित्य शामिल हैं। ढोके ने कहा कि लोग इन दिनों मोबाइल फोन का ज्यादा उपयोग करते हैं, लेकिन जब से एयरपोर्ट पर लाइब्रेरी शुरू हुई है, कई लोग वहां किताबें पढ़ने लगे हैं। यात्रियों की प्रतिक्रिया और सुझावों के आधार पर लाइब्रेरी में और किताबें जोड़ी जाएंगी। यात्रा के दौरान पढ़ना भी सुखद अनुभव होना चाहिए।
एयरपोर्ट पर अब भी घूम रहे हैं कुत्ते
पुणे एयरपोर्ट पर कई बार उड़ान भरते समय पक्षियों के बीच में आ जाने या कुत्तों के कारण परेशानी उत्पन्न होती रही है। इसके बाद पालिका और एयरपोर्ट प्रशासन के बीच बैठक हुई थी। उसमें यह तय हुआ कि मनपा ठोस कार्रवाई करेगा, लेकिन अब तक कुत्ते बेखौफ घूम रहे हैं। इस पर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि मनपा जल्द ही कुत्तों पर कार्रवाई करेगी। अगले कुछ दिनों में इस समस्या को खत्म किया जाएगा।
Created On :   2 Sept 2025 9:53 PM IST