- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर भारत...
रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर भारत की उड़ान, पुणे बनेगा टेक्नॉलॉजी हब : राजनाथ सिंह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजादी के बाद से भारत रक्षा उत्पादों के लिए विदेशों पर निर्भर रहा है, लेकिन वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली, तब देश ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया। इसी के तहत रक्षा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया। पहले भारत में रक्षा उत्पादन 46 हजार करोड़ रुपये का था, जो अब बढ़कर 1.50 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। आने वाले समय में इसे तीन लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़े -तेलंगाना स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक हटाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
रक्षा तकनीक के क्षेत्र में पुणे शहर का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। भविष्य में पुणे को डिफेन्स टेक्नॉलॉजी का हब बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़े -अहमदाबाद में 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी भारत और देश के लिए गर्व का क्षण एस. जयशंकर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बातें सिम्बायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छठे दीक्षांत समारोह और स्कूल ऑफ डिफेन्स एंड एरोस्पेस टेक्नॉलॉजी के उद्घाटन समारोह के दौरान कही।
Created On :   16 Oct 2025 4:32 PM IST