- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- ओवैसी का निशाना - बोले दिल्ली में...
Pune News: ओवैसी का निशाना - बोले दिल्ली में बैठे जादूगर ने किया दो पीढ़ियों का नुकसान

- केंद्र सरकार की नीतियों की एआईएमआईएम अध्यक्ष ने की आलोचना
- यह पीढ़ी पेपर लीक और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं का सामना कर रही
Pune News. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला बोला। श्रमिक पत्रकार संघ द्वारा आयोजित वार्तालाप कार्यक्रम में बोलते हुए ओवैसी ने कहा, “आज दिल्ली में बैठा एक जादूगर देश पर जादू चला रहा है, जिससे मिलेनियल्स और जेनरेशन जेड जैसी दो पीढ़ियों को गंभीर नुकसान हुआ है। देश के 25 प्रतिशत युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाई। यह पीढ़ी पेपर लीक और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं का सामना कर रही है। देश पुलों के टूटने और एक गैर-जिम्मेदार सरकार को देख रहा है।”
ओवैसी ने आगे कहा कि देश की 65 प्रतिशत आबादी 45 साल से कम आयु की है। “दिल्ली में बैठा यह जादूगर युवाओं को तरह-तरह के करतब दिखा रहा है। लेकिन जब यही पीढ़ी बुजुर्ग होगी, तब उनके हाथ में कुछ नहीं बचेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलेनियल्स और जेन जेड को बर्बाद कर दिया है। जब यह पीढ़ी सवाल पूछेगी, तो सरकार मुश्किल में पड़ जाएगी।”
Created On :   30 Sept 2025 7:42 PM IST