Pune News: हाफकिन में होगा 268 मिलियन ओरल पोलियो वैक्सीन का उत्पादन, सरकार ने मंजूर किए 25 करोड़

  • संस्थान के सशक्तिकरण के लिए सरकार ने मंजूर किए 25 करोड़ रुपये
  • आर्थिक संकट से जूझ रहे हाफकिन का निरीक्षण

Pune News. हाफकिन जीव औषधि उत्पादन महामंडल और इसके सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों की पेंशन संबंधी समस्याओं पर मंगलवार को मुंबई में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। बैठक में हाफकिन के टीका उत्पादन क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान और पोलियो उन्मूलन में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि भारत सरकार द्वारा मांगी गई 268 मिलियन ओरल पोलियो वैक्सीन के उत्पादन के लिए हाफकिन को 25 करोड़ रुपये की निधि स्वीकृत की जाएगी। यह राशि हाफकिन क्रय विभाग की दो प्रतिशत ग्रेच्युटी से उपलब्ध कराई जाएगी।

यह वित्तीय मदद हाफकिन की उत्पादन क्षमता बढ़ाने और राष्ट्रीय मांग पूरी करने में महत्वपूर्ण साबित होगी। फिलहाल संस्थान के पास लगभग 1.5 लाख सर्पदंश रोधी टीकों का भंडार उपलब्ध है, जिसे विशेषज्ञों ने प्रभावी और परिणामकारक बताया है। सुझाव दिया गया कि महाराष्ट्र चिकित्सा सामान खरीद प्राधिकरण राज्य के मरीजों को समय पर टीके उपलब्ध कराने के लिए सीधे हाफकिन से खरीदारी करे।

उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा, “हाफकिन देश का गौरवशाली संस्थान है। इसके सशक्तिकरण और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। यह कदम राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा और पोलियो उन्मूलन अभियान में बड़ा योगदान देगा।”

आर्थिक संकट से जूझ रहे हाफकिन का निरीक्षण

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पिंपरी चिंचवड़ दौरे के दौरान अजित पवार ने आर्थिक संकट से जूझ रहे हाफकिन संस्थान का निरीक्षण किया था और कर्मचारियों को राहत का भरोसा दिलाया था। हाफकिन संस्थान के सशक्तिकरण के लिए डॉ. रघुनाथ माशेलकर की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। अब इस रिपोर्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए एक नई उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है, जिसमें चिकित्सा शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और योजना विभाग के सचिव शामिल होंगे। इस समिति को अगले 5 वर्षों का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   30 Sept 2025 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story