Pune News: अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर अचानक मुंबई रवाना हो गए उपमुख्यमंत्री अजित पवार

अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर अचानक मुंबई रवाना हो गए उपमुख्यमंत्री अजित पवार
  • बुलाई गई मंत्रिमंडल की अहम बैठक
  • शरद पवार के साथ साझा कार्यक्रम में अनुपस्थित

Pune News. रविवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पुणे में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था, लेकिन दोपहर बाद उन्होंने अचानक अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर मुंबई के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि मराठा आरक्षण आंदोलन और इसके समाधान को लेकर बुलाई गई मंत्रिमंडल की अहम बैठक में शामिल होने के लिए उन्हें यह फैसला लेना पड़ा।

शरद पवार के साथ साझा कार्यक्रम में अनुपस्थित

अजित पवार को वरिष्ठ नेता शरद पवार के साथ उरुली कांचन ग्राम पंचायत कार्यालय का उद्घाटन करना था। लेकिन मुंबई रवाना होने के कारण कार्यक्रम में वे शामिल नहीं हो सके। अंततः शरद पवार ने स्थानीय विधायक माऊली कटके के साथ मिलकर औपचारिक उद्घाटन किया। गांववालों ने बताया कि पंचायत कार्यालय के निर्माण में अजित पवार की अहम भूमिका रही है, इसलिए वे चाहते थे कि उद्घाटन उनके हाथों ही हो। अचानक अनुपस्थिति से ग्रामीणों में निराशा देखी गई।

Created On :   31 Aug 2025 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story