Pune News: संपत्ति कर के बकायेदारों की अब खैर नहीं, मनपा ने शुरू की सख्त वसूली मुहिम

संपत्ति कर के बकायेदारों की अब खैर नहीं, मनपा ने शुरू की सख्त वसूली मुहिम
  • अब तक 27 संपत्तियां सील
  • तुरंत भुगतान से 125 संपत्तियों पर कार्रवाई टली
  • एसटी विभाग द्वारा अतिरिक्त बसें चलाई जा रही

Pimpri-Chinchwad News. बार बार अपील के बावजूद संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने वाले बकायेदारों के खिलाफ पिंपरी चिंचवड़ मनपा प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। लगातार नोटिस देने और अपील करने के बावजूद कर न भरने वालों पर अब सीधे जप्ती की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई के तहत अब तक 27 संपत्तियां सील की जा चुकी हैं, जबकि कई बकाएदारों के पानी के कनेक्शन भी काटे गए हैं। बकाएदारों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं और कर संग्रह विभाग के 18 संभागीय कार्यालयों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर सीधे संपत्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अपर आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल और सहायक आयुक्त अविनाश शिंदे ने सभी संभागीय कार्यालयों को निर्देश दिया है कि मनपा द्वारा बार-बार अपील और नोटिस के बावजूद संपत्ति कर का भुगतान न करने वाले संपत्ति मालिकों की संपत्ति ज़ब्त की जाए। यह अभियान अगले महीने तक व्यापक रूप से चलाया जाएगा और इस अवधि के दौरान संपत्ति कर बकाया रखने वाले बकाएदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

तुरंत भुगतान से 125 संपत्तियों पर कार्रवाई टली

18 विभागीय कार्यालयों के माध्यम से 18 दस्ते प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं।1 अक्टूबर से ज़ब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान, 125 बकायादारों ने तुरंत कर का भुगतान कर अपनी संपत्तियों पर होने वाली जब्ती कार्रवाई को टालने में कामयाब रहे। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल ने बताया कि बकायेदारों से कर वसूली के लिए मनपा ने बड़े स्तर पर मुहिम शुरू की है। किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।

एसटी विभाग द्वारा अतिरिक्त बसें चलाई जा रही

दिवाली के अवसर पर गांव जाने के लिए पिंपरी-चिंचवड़ के मजदूर वल्लभनगर एसटी स्टैंड पहुंच गए। जिससे शनिवार रात भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रियों की इस भीड़ को देखते हुए एसटी विभाग द्वारा अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं।

Created On :   19 Oct 2025 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story