Pune News: मनपा आयुक्त का एक्शन - काम में कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर गिरी गाज

मनपा आयुक्त का एक्शन - काम में कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर गिरी गाज
  • दो सहायक आयुक्तों का तबादला
  • तीन कर्मचारी निलंबित
  • मनपा आयुक्त ने लिया एक्शन

Pune News. बार-बार निर्देशों के बावजूद सफाई और अन्य कार्यों में अनदेखी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर पर मनपा आयुक्त ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आयुक्त ने दो दिनों पहले शेवालवाड़ी-मांजरी क्षेत्र का दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने सफाई, जल निकासी व्यवस्था, सड़कों के गड्ढे और अतिक्रमणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक आयुक्त बालासाहब ढवले पाटिल पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तबादला कर दिया। इससे पहले भी आयुक्त ने नगर रोड क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले वाघोली क्षेत्र का निरीक्षण किया था। उस समय उन्होंने जल निकासी और अतिक्रमण की समस्याओं की अनदेखी करने के मामले में सहायक आयुक्त शीतल वाकड़े का तबादला किया था।

मनपा आयुक्त नवलकिशोर राम के मुताबिक अच्छी सुविधाएं पाना शहर के नागरिकों का अधिकार है। मनपा अधिकारियों और कर्मियों को सफाई, ट्रैफिक जाम, जल निकासी और अतिक्रमण की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रभावी ढंग से काम करना चाहिए। अगर वे भविष्य में भी अनदेखी करते हैं, तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।

मनपा आयुक्त नवलकिशोर राम ने शनिवार सुबह शेवालवाड़ी और मांजरी क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र की लचर सफाई व्यवस्था, सड़कों पर फैला कचरा और अपर्याप्त सफाई व्यवस्था देखकर नाराजगी व्यक्त की। आयुक्त संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की लेकिन जिम्मेदार संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसी के बाद आयुक्त ने हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक आयुक्त ढवले पाटिल का तत्काल तबादला कर उनकी जगह पर कार्यकारी अभियंता रवि खंडारे को नियुक्त करने का आदेश दिया। साथ ही के ड्रेनेज विभाग के शाखा अभियंता, ठोस अपशिष्ट विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षक और मुकादम को निलंबित करने की कार्रवाई की।

आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अब से विभाग में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जांच की जाएगी। बार-बार निर्देश के बावजूद काम की अनदेखी करने वाले कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा। आयुक्त ने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वालों का तबादला अकार्यकारी पदों पर किया जाएगा। दो दिन पहले मनपा आयुक्त ने नगर रोड क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले वाघोली क्षेत्र में दौरा किया था। उस दौरान आयुक्त ने जल निकासी और अतिक्रमण की समस्याओं के संबंध में निष्क्रियता बरतने पर सहायक आयुक्त शीतल वाकड़े, जल निकासी विभाग के उपअभियंता विनायक शिंदे और गणेश पुरम का आनन-फानन में तबादला कर दिया था।



Created On :   19 Oct 2025 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story