Pune News: राजनाथ सिंह ने कहा - भारत में रक्षा क्षेत्र का कारोबार 3 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेगा

राजनाथ सिंह ने कहा - भारत में रक्षा क्षेत्र का कारोबार 3 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेगा

    Pune News. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से 11 साल पहले तक हमें रक्षा हथियारों के लिए विदेशी देशों पर निर्भर रहना पड़ता था। परंतु जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से हमने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया है। इसके तहत देश में ही रक्षा के हथियार बनाए जा रहे हैं। इसका असर अब दिखाई पड़ने लगा है। इस क्षेत्र में हमने उंची उड़ान भरी है। रक्षामंत्री ने दावा किया रक्षा क्षेत्र का कारोबार पिछले 10 वर्षों में ₹46,000 करोड़ से बढ़कर ₹1.5 लाख करोड़ हो गया है। हमारा लक्ष्य 2029 तक ₹3 लाख करोड़ करना है। रक्षामंत्री ने कहा कि रक्षा हथियारों के एक्सपोर्ट पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके एक्सपोर्ट का कारोबार 50 हजार करोड़ तक करना है। हालांकि यह चुनौतीपूर्ण है परंतु विश्वास है कि हम इस लक्ष्य को पूरा कर के रहेंगे।

    आतंकियों ने धर्म देख कर मारा, भारतीय सैनिक कर्म देख कर मारते हैं

    पुणे के सिम्बायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए सिंदूर ऑपरेशन में स्वदेशी हथियारों के उपयोग पर प्रकाश डाला। सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने जिस भी हथियार का प्रयोग किया सभी स्वदेशी थे और सभी कारगर साबित हुए। राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तनी आतंकियों ने धर्म पूछ कर माशूम लोगों की नृशंस हत्या की, जबकि भारतीय सैनिकों ने धर्म नहीं बल्कि कर्म देख कर दुश्मनों को मौत के घाट उतारा।

    Created On :   16 Oct 2025 9:07 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story