- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- तीन बेटियों को जन्म देने के नाम पर...
Pune News: तीन बेटियों को जन्म देने के नाम पर महिला को ससुरालवालों ने किया प्रताड़ित

- तीन बेटियों को जन्म देने को लेकर प्रताड़ित
- शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया
Pune News. फुरसुंगी इलाके में महिला को ससुरालवालों ने तीन बेटियों को जन्म देने को लेकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे तीन बेटियों के जन्म के बाद लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। यह मामला फुरसुंगी पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। एफआईआर के अनुसार, पीड़िता की शादी 2017 को राहुल पाटोले से हुई थी। शादी के बाद शुरू में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन जब उनके घर तीन बेटियां पहली बेटी जो सात साल ही है, दूसरी बेटी तीन साल की है और तीसरी बेटी दो साल की है। पति राहुल, सास सुशीला पाटोले और ससुर बालु पाटोले ने बेटियों के जन्म को लेकर ताने दिए और पैसों की मांग करने लगे।
एफआईआर अनुसार, पीड़िता के सास-ससुर उसे बार-बार अपमानित करते थे। वे कहते थे कि बेटियों का बोझ उठाना तुम्हारे मायके की जिम्मेदारी है, वहां से पैसे लाकर दो, वरना दूसरा विवाह कर लो और बच्चों को यतीमखाने में डाल दो। सास अक्सर उसे भूखा रखती थी और घर से बाहर निकालने की धमकी देती थी। ससुर ने तो जान से मारने तक की धमकी दी। महिला का आरोप है कि पति राहुल आए दिन गाली-गलौज करता था और मारपीट करता था। वह दबाव डालकर मायके से पैसे लाने की बात करता था। लगातार अपमान, भूखों रखना और हिंसा के कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा।
इसी वजह से वह पिछले कई वर्षों से अपने मायके गजानन नगर, फुरसुंगी में रह रही है। लेकिन जब उसने पति और ससुराल वालों से साथ रहने की बात की, तो उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा कि अब तुम हमारे घर वापस नहीं आना। पीड़िता की शिकायत पर फुरसुंगी पुलिस स्टेशन ने पति राहुल पाटोले, सास सुशीला पाटोले और ससुर बालु पाटोले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस उपनिरीक्षक अनुराधा धुमाल को मामले की जांच सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है
Created On :   2 Sept 2025 9:42 PM IST