राष्ट्रीय: ग्रेटर नोएडा दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, ट्रेड शो की तैयारियों का लेंगे जायजा

ग्रेटर नोएडा दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, ट्रेड शो की तैयारियों का लेंगे जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मथुरा, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनका कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा।

ग्रेटर नोएडा, 18 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मथुरा, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनका कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा।

खासकर ग्रेटर नोएडा में वे इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचकर आगामी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो की तैयारियों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे लखनऊ स्थित 5 कालिदास मार्ग से शुरू होगा। वे अमौसी एयरपोर्ट से राजकीय विमान द्वारा आगरा के लिए रवाना होंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा मथुरा के दीनदयाल धाम फराह पहुंचेंगे। यहां 11:15 बजे से 12:15 बजे तक वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में आयोजित विराट युवा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:25 बजे गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। यहां से वे कार द्वारा 1:40 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट रवाना होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार 1:45 से 2:45 बजे तक मुख्यमंत्री ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

गौरतलब है कि 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस ट्रेड शो का तीसरा संस्करण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित किए जाने की संभावना है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी खुद तैयारियों का मुआयना करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। ट्रेड शो के बाद मुख्यमंत्री 2:45 बजे गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के हेलीपैड से गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे। 3 बजे वे गाजियाबाद पहुंचेंगे, जहां दीनदयाल उपाध्याय ऑडीटोरियम में "विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश" कार्यक्रम और "भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेंद्र मोदी" पुस्तक का विमोचन करेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का ठहराव शाम 6:30 बजे तक रहेगा। इसके बाद वे हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे और वापस 5 कालिदास मार्ग, लखनऊ पहुंचेंगे। सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और उनके साथ एनएसजी कमांडो की टीम भी मौजूद रहेगी। अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story