बॉलीवुड: माधुरी दीक्षित ने कहा, हाेली पर अपने बच्चों की बहुत याद आएगी
मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)। फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने होली की तैयारियों पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि वह इस हाेली पर अपने बच्चों को बहुत मिस करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वह यह पर्व अपने दोस्तों और 'डांस दीवाने' परिवार के साथ मनाएंगी।
माधुरी ने लॉस एंजिल्स के कार्डियोवस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से शादी की है। उनके दो बच्चे अरिन और रयान हैं। एक्ट्रेस वर्तमान में 'डांस दीवाने' में जज हैं।
होली को लेकर माधुरी ने कहा, "इस बार होली के दौरान, मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे अपने बच्चों की याद आएगी। वे इस समय विश्वविद्यालय में हैं। लेकिन मैं अपने दोस्तों के साथ यह जश्न मनाऊंगी। हम रंगों के साथ खेलेंगे या नहीं यह तो नहीं पता, लेकिन सभी एक साथ आएंगे।"
एक्ट्रेस ने कहा, ''यही इस पर्व का महत्व है कि सभी लोग माता-पिता, बच्चों और दोस्तों के साथ मिलकर होली मनाएं। 'डांस दीवाने' के साथ होली मनाना अद्भुत लगता है क्योंकि पूरी टीम भी हमारा परिवार है। इसलिए, जब हम उनके साथ होली मनाते हैं तो बहुत मजा आता है। मैं अपने सभी प्रशंसकों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।''
इस शो के को-जज सुनील शेट्टी हैं और इसकी मेजबानी लाफ्टर क्वीन भारती सिंह कर रही हैं।
'डांस दीवाने' कलर्स पर शनिवार-रविवार को प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 March 2024 5:24 PM IST