मध्य प्रदेश राजगढ़ में बाजार में पति ने पत्नी पर किया धारधार हथियार से हमला, सीसीटीवी में कैद घटना

मध्य प्रदेश राजगढ़ में बाजार में पति ने पत्नी पर किया धारधार हथियार से हमला, सीसीटीवी में कैद घटना
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।

राजगढ़, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।

शराब के नशे में धुत एक पति ने दिनदहाड़े सरे बाजार अपनी पत्नी पर हंसिया से हमला कर दिया और उसके दोनों हाथ काट दिए। यह भयावह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना ब्यावरा के कोली मोहल्ला इलाके में ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के पास हुई। घायल महिला सविता (उम्र करीब 35 वर्ष) ने बताया कि वह सुबह काम से लौट रही थी, तभी उसके पति ने अचानक हंसिया से हमला कर दिया। सविता के दोनों हाथ बुरी तरह कट गए, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी।

आसपास के लोग चीखें सुनकर दौड़े, लेकिन आरोपी पति ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की। हंगामे की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल सविता को ब्यावरा सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि सविता की हालत नाजुक है और उसे उच्च स्तरीय इलाज के लिए इंदौर रेफर किया जा सकता है।

ब्यावरा सिविल अस्पताल के एएसआई राकेश शर्मा ने बताया कि सुबह 8:50 बजे डायल 100 पर कॉल आई थी। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सविता को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर तहसीलदार और थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। सविता के बयान दर्ज किए गए, जिसमें उसने पति पर शराब के नशे में बार-बार मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।

सविता ने पुलिस को बताया कि उसका पति अत्यधिक शराब का सेवन करता है और नशे में अक्सर झगड़ा करता था। 10 दिन पहले भी सविता व उसके दो बच्चों को घर से निकाल दिया था। तब से वे एक मंदिर के बाहर सो रहे थे।

सविता ने कहा, "वह मुझे दोनों हाथ काटने की धमकी देता रहता था। मैंने कई बार पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज उसने धमकी को अंजाम दे दिया।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Oct 2025 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story