अपराध: मुंबई ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रही युवती से साइबर स्टॉकिंग और ब्लैकमेल का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस

मुंबई ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रही युवती से साइबर स्टॉकिंग और ब्लैकमेल का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस
मुंबई की पवई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर स्टॉकिंग और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रही एक 23 वर्षीय युवती की मां के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी स्नैपचैट अकाउंट बनाया और युवती को निशाना बनाया।

मुंबई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई की पवई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर स्टॉकिंग और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रही एक 23 वर्षीय युवती की मां के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी स्नैपचैट अकाउंट बनाया और युवती को निशाना बनाया।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही है। फरवरी में उसे स्नैपचैट पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसमें उसकी मां की फोटो और नाम का इस्तेमाल किया गया था। यह सोचकर कि यह अकाउंट उसकी मां का है, युवती ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। कुछ समय बाद, उस अकाउंट से उसे आपत्तिजनक संदेश मिलने लगे और उसकी निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी गई।

युवती को तब शक हुआ जब उस अकाउंट से उसे अपनी ही एक आपत्तिजनक तस्वीर मिली, जिसे वह पहले कभी शेयर नहीं कर चुकी थी। डर और तनाव में आकर उसने अपनी मां को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता की मां ने पवई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 351(2) और आईटी एक्ट की धारा 66(सी) के तहत मामला दर्ज किया है। पवई पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने युवती को उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और परिवारजनों को भेजने की धमकी दी थी।

पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। फिलहाल आरोपी का इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पता ट्रेस किया जा रहा है, ताकि उसकी पहचान की जा सके।

मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अकाउंट को स्वीकार करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि जरूर करें, खासकर जब वह किसी परिचित का अकाउंट लगे लेकिन नया या असामान्य व्यवहार कर रहा हो।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Aug 2025 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story