आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने, भवन बनाने वाला पहला राज्य होगा महाराष्ट्र

जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने, भवन बनाने वाला पहला राज्य होगा महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने जा रही है। इसके साथ महाराष्ट्र देश का पहला राज्य होगा जिसके पास जम्मू-कश्मीर में अपनी जमीन होगी।

श्रीनगर, 15 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने जा रही है। इसके साथ महाराष्ट्र देश का पहला राज्य होगा जिसके पास जम्मू-कश्मीर में अपनी जमीन होगी।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में महाराष्ट्र भवन बनेगा, जो राज्य के पर्यटकों को सुविधा देगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, "महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने जून 2023 में जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बैठक में प्रोजेक्ट की डिटेल तैयार की गई थी।

सूत्रों ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर सरकार ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास बडगाम जिले के इचगाम में 2.5 एकड़ जमीन महाराष्ट्र को हस्तांतरित करने को मंजूरी दी है। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार 8.16 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।''

रिपोर्ट के अनुसार, एकनाथ शिंदे सरकार ने दो महाराष्ट्र भवनों के लिए 77 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। पहला भवन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में और दूसरा जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बनाया जाएगा।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए के निरस्त होने से पहले, राज्य के बाहर का कोई व्यक्ति या संस्था यहां जमीन नहीं खरीद सकती थी। हालांकि, बाहरी लोगों को 99 साल के पट्टे पर जमीन आवंटित करने का प्रावधान अधिनियम हटाए जाने से पहले मौजूद था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 March 2024 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story